शिक्षक की कमी के चलते पढाई नहीं....... ग्रामीणों में आक्रोश......शिक्षकों की कमी कब तक.....सरकार से गुहार लगाते परिजन

शिक्षक की कमी के चलते पढाई नहीं....... ग्रामीणों में आक्रोश......शिक्षकों की कमी कब तक.....सरकार से गुहार लगाते परिजन

बेमेतरा छ.ग . छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के ग्राम पंचायत चरगवा के सरकारी हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन पर किया. स्कूल में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के पालक समेत ग्रामीण शिक्षकों की कमी को लेकर स्कूल के बाहर धरना दे रहे हैं.उनका विभागीय अधिकारीयों पर आरोप है कि कई बार मामले में शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है, जिससे वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है.

स्कूल में सिर्फ 4 शिक्षक 

चरगवा ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में 6 गांवों के 200 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं, वहा कक्षा छठवीं से कक्षा दसवीं तक क्लास लगता है , लेकिन स्कूल में सिर्फ 4 शिक्षक उपलब्ध हैं. शिक्षकों की कमी के कारण सभी कक्षाओं में पढाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है. बच्चों का पढाई बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है .


Author Deepak Singh Thakur
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies