रायपुर। कांग्रेस पार्टी के युवा विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज समाप्त हो रही है, उन्हें बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया जा सकता है. उनके वकील ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेशी के लिए आवेदन नहीं लगाया है. विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार में हिंसा मामले में 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. आज मंगलवार को 7 दिन की न्यायिक रिमांड समाप्त होने के बाद बलौदाबाजार के न्यायालय में पुलिस विधायक देवेंद्र यादव को पेश कर सकती है. बलौदाबाजार पुलिस ने आगजनी और हिंसा मामले में 17 अगस्त को भिलाई विधायक को घर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद देर रात कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय ने 3 दिन की न्यायिक रिमांड में भेज दिया था.
जिसके बाद 20 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई थी. इसके बाद कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 27 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था. हालांकि आज 7 दिवस के न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद विधायक को कोर्ट में पेश किया जायेगा. लेकिन अब तक यह पता नहीं चला की देवेन्द्र यादव को कोर्ट में पेश किया जाएगा या विडियो कांफ्रेशिंग के द्वारा पेशी होगी .अब देखना होगा कि पुलिस विधायक यादव को किस तरह से कोर्ट में पेश करती है.
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies