भरत चंद्रा की रिपोर्ट
संदेश भारत, सक्ती। सक्ती जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरदा में तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया । ग्राम पंचायत में अखिल भारतीय रामनवमी महासभा तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है । मेले में दुकान लगाए हुए दुकानदार खाना खाने अपने घर बरभांठा जा रहे थे।
बाइक में लोकेश चंद्रा और लकी चंद्रा दोनों भाई सवार थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और लोकेश चंद्रा का मौके पर ही मौत हो गया।
मृतक का भाई लकी चंद्रा और तेज रफ्तार बाइक चालक भागवत सतनामी गंभीर रूप से घायल है । दोनों को 112 की मदद से अस्पताल ले जाया गया। मौके पुलिस बल पहुंची । इस हादसे से परिवार में मातम का माहौल है। साथ ही मेले में सन्नाटा पसरा हुआ है।
पढ़े ये खबर: कार चालक की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा
कौशल्या माता विहार की समस्या का नहीं किया जा रहा समाधान, रायपुर विकास प्राधिकरण को नहीं है कोई सुध
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies