CG NEWS : महिला से करता था अश्लील हरकत ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा .....

CG NEWS : महिला से करता था अश्लील हरकत ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा .....

 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही के दानीकुंडी गांव में एक युवक को मानसिक रोगी  महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए  ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना देर रात की है, आरोपी युवक गांव में नाई का काम है, महिला का फायदा उठाते हुए उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था.मरवाही थाने के दानीकुंडी गांव में नाई का काम करने वाला युवक परमेश्वर श्रीवास गांव में रहने वाली एक मानसिक रूप बीमार महिला के साथ रात को अकेला पाकर अश्लील हरकत कर रहा था.


 महिला की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर मरवाही पुलिस को सौंप दिया और पुलिस से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पकड़े जाने के बादआरोपी युवक ने पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों के सामने लिखित तौर पर अपना अपराध कबूला और माफी मांगा.


बता दें कि इससे पहले भी युवक कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.  

मरवाही पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शीयों के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1) के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं मरवाही पुलिस पीड़िता को इलाज के लिए बिलासपुर भेज रही है.

Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies