कौन है भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह का बेस्ट कप्तान ....... बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी का नाम नहीं ........स्टार प्लेयर ने खुद बताया

कौन है भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह का बेस्ट कप्तान ....... बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी का नाम नहीं ........स्टार प्लेयर ने खुद बताया

 भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इन दिनों आराम दिया गया है बंगला देश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।इस बीच बुमराह का एक मीडिया इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें क्रिकेट का कौनसा सा फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद है, इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी बताया कि उनका फेवरेट कप्तान कौन है।

कप्‍तानी में बुमराह का प्रदर्शन

गौरतलब है इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में टेस्ट में कप्तानी की थी, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा बुमराह की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली है।


बुमराह का डेब्यू

बता दें कि बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू विराट कोहली की कप्तानी में किया था, वहीं वनडे में और टी20 मैच उन्होंने एमएस धोनी के अंडर खेला था। वहीं अब रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे है। बुमराह ने बताया कि इन तीनों दिग्गजों की कप्तानी में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।  


कौन है बुमराह के फेवरेट कप्तान 

जब उनके फेवरेट कप्तान के बारे में पूछा  गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया।


बुमराह ने जवाब देते हुए कहा, “मेरा पसंदीदा कप्तान हमेशा से मैं खुद ही रहा हूं। मैंने कुछ मैचों में कप्तान की है। जाहिर है कि कई महान कप्तान भी हैं, लेकिन मैं अपना नाम ही लूंगा।”जसप्रीत बुमराह ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को महान कप्तान बनाने वाली कौन सी बातें हैं। उन्होंने खुलासा किया कि धोनी ने उन्हें बहुत सुरक्षा दी और उन्हें अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा था। विराट कोहली एक ऊर्जावान कप्तान हैं और उन्होंने टीम को फिटनेस को और अधिक गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया।दूसरी ओर, रोहित शर्मा एक ऐसे कप्तान हैं जो अपने खिलाड़ियों के साथ सहानुभूति रखते हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं।


Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies