संदेश भारत के खबर का असर : लाखों रुपयों की धांधली करने वाला भ्रष्टाचारी सरपंच बर्खास्त

संदेश भारत के खबर का असर : लाखों रुपयों की धांधली करने वाला भ्रष्टाचारी सरपंच बर्खास्त

संदेश भारत, रायपुर।  संदेश भारत के खबर का असर हुआ। सरपंच को  विकास कार्यों में धांधली करना भारी पड़ा। ग्राम पंचायत बनरसी के सरपंच खेलुराम साहू को बर्खास्त कर दिया है। ग्रामीण विकास कार्यों की 15 वें वित्त की राशि का गमन करने के आरोप में पंचायती राज अधिनियम के तहत आरंग अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा के द्वारा यह कार्रवाई की गई। 

सरपंच खेलुराम साहू के ऊपर कई आरोप और जांच के लिए आवेदन ग्रामीणों द्वारा किया गया है। जिसका जांच होना अभी बाकी है। 7 बिंदु पर दोषी पाए जाने के चलते खेलुराम साहू को सरपंच पद से निष्काशित किया गया। साथ ही 6 लाख 76 हजार से अधिक राशि की वसूली की जाएगी।

ग्रामीणों ने किया उजागर

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर साहू, पंच पुनाराम साहू और साथ ही अन्य ग्रामीणों ने मिलकर पूरे मामले को उजागर किया। आशंका होने के बाद ग्रामीणों ने सीईओ जनपद पंचायत आरंग को आवेदन के माध्यम से जानकारी दी। साथ हो ग्रामीणों का कहना है कि अभी 28 कार्यों की जांच नहीं की गई है। जांच टीम आने पर सरपंच गायब हो जाता है।

इन कार्यों पर पाए गए दोषी

15 वें वित्त की राशि का गमन जिसमें तालाब गहरीकरण, गली क्रांकिटीकरण, बगझूला मंदिर परिसर में शौचालय निर्माण, नाली निर्माण, DMF की राशि और पापड़ मशीन की राशि का बिना कार्य कराए आहरण कर लिया। 

पढ़े ये ख़बर : ग्राम पंचायत बनरसी का भ्रष्टाचारी सरपंच, किया लाखों रुपयों का गमन, जांच के बाद कोई कार्रवाई नहीं, जनपद में 5 महीनों से धूल खा रही आवेदन

लोकहित के लिए हानिकारक 

राजस्व आदेश अनुवृत्ति पत्र के अनुसार सरपंच ग्राम पंचायत बनरसी पर लगाए गए आरोप की पुष्टि होने और दोषी पाया जाना लोकहित के लिए हानिकारक है। इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ पंचायतीराज अधिनियम के धारा 40 के तहत पद से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। 


28 कार्यों की जांच नहीं हुई 

सरपंच खेलुराम साहू द्वारा कराए गए  कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है। ग्रामीण विकास की आड़ में अपना खुद का जेब भरने लगे। 7 कार्यों के अलावा और 28 कार्यों की जांच होना बाकी है। जिनमें  उपस्वास्थ केंद्र का उन्नयन कार्य, बाजार सफाई, बोर खनन, तालाब सफाई, श्मशान घाट समतलीयकरण जैसे कार्यों की जांच होना बाकी है। 

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies