WTC POINTS TABLE अपने घर में हारा पाकिस्तान ....ICC ने लगाया जुर्माना..... मिला सदमे पे सदमे .... मैच जितने के बाद भी लगा बंगला देश पर जुर्माना.....

WTC POINTS TABLE अपने घर में हारा पाकिस्तान ....ICC ने लगाया जुर्माना..... मिला सदमे पे सदमे .... मैच जितने के बाद भी लगा बंगला देश पर जुर्माना.....

WTC POINTS TABLE.पाकिस्तान टीम को अपने घरेलू मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा . रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से मिली मात.मैच में पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 30 रनों का ही टारगेट दिया था . यह बंगला देश का पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत रही . मैच के बाद ICC ने पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों देशों पर जुर्माना लगाया है .

पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है . स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा , आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के तहत 6 पॉइंट काट लिए गए है. वैसे भी पाकिस्तान टीम टेबल में 8वें नंबर पर थी. अब सभी 9 टीमों में सबसे कम 16 पॉइंट्स पाकिस्तान के हो गए हैं.

3 पॉइंट्स का हुआ बांग्लादेश टीम को नुकसान 

बांग्लादेश टीम को भी तगड़ा नुकसान हुआ है , उनके भी 3 पॉइंट्स कत्लिये गये हैं .मैच के दौरान पाकिस्तान ने 6 ओवर और बांग्लादेश ने 3 ओवर देरी से किए . यही कारण रहा स्लो ओवर रेट के चलते उन पर जुर्माना लगा है. इसके अलावा पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का 30% और बांग्लादेश पर 15% जुर्माना लगा है . दोनों टीम के कप्तानों ने अपनी गलती मान ली है . इस गलती के चलते बंगला देश 7 वें पायदान पर फिसल गई है.

शाकिब को मिली सजा,लगा भारी जुर्माना 



ICC ने आचार सहिंता लेवल 1 के उल्लंघन में बंगलादेशी स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दोषी पाया और शाकिब पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगा. शाकिब ने दूसरी पारी में गेंदबाज़ी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की ओर बॉल फेक दी थी .

भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर 

WTC की अंक तालिका में भारतीय टीम 68.52% अंको के साथ पहले पायदान पर है . भारत ने अब तक 9 मैचों में 6 जीत 2 हार और एक टाई के साथ 74 अंक है .वही ऑस्ट्रेलिया दुसरे पायदान पर और न्यूजीलैंड तीसरे पायदान पर है .इसके बाद इंग्लैंड चौथे, श्रीलंका पाँचवे और दक्षिण अफ्रीका छटवे स्थान पर है .

Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies