पिता और भाइयों ने मिलकर की अपने ही बेटे और भाई की हत्या ........जमीन  विवाद के चलते दिया साजिस को अंजाम

पिता और भाइयों ने मिलकर की अपने ही बेटे और भाई की हत्या ........जमीन विवाद के चलते दिया साजिस को अंजाम

मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक ही परिवार के सगे भाइयों -पिता के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लड़ाई छिड़ गया. इस लड़ाई में पिता ने 3 बेटों के साथ 4 दुसरे बेटों पर हमला किया.उन्होंने लाठी-डंडो से पीटने के पश्चात ट्रेक्टर से रौंदकर दो भाइयों को मार  डाला. इस हमले में दो बेटे घायल हैं . इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने ५ आरोपियों को इस मामले में गिरफ्त में कर लिया.  4 अन्य आरोपी फरार हो गए हैं.उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है. यह मामला फास्टरपुर थाना के बुधवारा गाँव की  है. 

सीनियर एसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने बताया कि बुधवारा के रहवासी तोरण पाटले और बेटों के बीच जमीं बंटवारे को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा है. तोरण पाटले के 7 लड़के हैं , ये सभी जमीन को लेकर आपस में दो समूह में बंटे थे . एक में पिता तोरण,केजू ,माखन और रामबली का था.जबकि दुसरे में भागबली,कौशल और वकील का था.

किस तरह से दिया हत्या को अंजाम 

25 अगस्त को फास्टरपुर थाने के गांव गीगतरा में भागबली और वकील अपने खेत में काम कर रहे थे. इस बीच उनके पिता तोरण पाटले, भाई केजू, उसकी पत्नी चित्रलेखा, माखन, उसकी पत्नी मीनाक्षी, उसका बेटा, उसका ससुरालपक्ष, रामबली, उसकी पत्नी रजनी पहले से ही तीनों की हत्या के लिए घात लगाकर बैठ गए. सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे. जैसे ही भागबली, वकील और कौशल खेते से निकलकर सड़क पर पहुंचे वैसे ही सभी ने उन पर हमला कर दिया. जमकर लाठी -डंडे से पिटाई की, इसी बीच केजू ने अपना ट्रैक्टर भागबली और वकील के ऊपर चढ़ा दिया. इससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, वकील ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फरार आरोपी की छानबीन में पुलिस लगी हुई हैं जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा .

Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies