Duleep Trophy 2024-25: भारत में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024-25 का आरंभ 5 सितम्बर को होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखेंगे। इस बार टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन चारों टीमों के स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन अब टूर्नामेंट के आरम्भ होने से पहले काफी बड़े बदलाव की खबर सामने आई है .
दरअसल, BCCI ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। खराब फिटनेस के चलते तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मालिक इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। बता दें कि मोहम्मद सिराज टीम ‘B’ का हिस्सा थे, उनकी जगह अब भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी लेंगे. वहीं टीम ‘C’ में घरेलू स्टार तेज गेंदबाज गौरव यादव को उमरान मलिक की जगह शामिल किया गया है. यही नहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी ‘B’ टीम से रिलीज कर दिया गया है। टूर्नामेंट के ठीक पहले इस बदलाव के कारण से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गयी है, क्योंकी अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या सिराज 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने जा रही सीरीज के लिए फिट हो पाएंगे।
बदलाव के बाद टीम
India A TEAM : शुभमन गिल ( कप्तान ),मयंकअग्रवाल , रियान पराग ,ध्रुव जुरेल , केएल राहुल, तिलक वर्मा ,शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव,आकाशदीप ,प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान , विद्वार्थ कावेरप्पा,कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत .
India B TEAM : अभिमन्यु ईश्वरण ( कप्तान ), यशस्वी जायसवाल , सरफराज खान , ऋषभ पन्त, मुशीर खान , नितीश कुमार रेड्डी , वाशिंग्टन सुंदर , नवदीप सैनी , यश दयाल ,मुकेश कुमार ,राहुल चाहर , आर साईं किशोर , मोहित अवस्थी , एन जगदीशन
India C TEAM : रुतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ), साईं सुदर्शन ,रजत पाटीदार ,अभिषेक पोरेल , सूर्यकुमार यादव ,बी इन्द्रजीत , ह्रितिक शोकिन , मानव सुथार , गौरव यादव , व्यशांक विजयकुमार , अंशुल खम्बोज , हिमांशु चौहान , मयंक मारकंडे , आर्यन जुयाल , संदीप वारियर
India D TEAM : श्रेयस अय्यर (कप्तान ), अथर्व तायडे , यश दुबे , देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन , रिकी भुई , सरांश जैन , अक्षर पटेल , अर्शदीप सिंह , आदित्य ठाकरे , हर्षित राणा , तुषार देशपांडे , आकाश सेनगुप्ता , केएस भरत , सौरभ कुमार .
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies