जीवोदय नगर अभनपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जीवोदय नगर अभनपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

संदेश भारत, रायपुर । सेंट विंसेंट पल्लोटी और फादर आदम मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल अभनपुर में शुक्रवार 20 दिसंबर को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुति देकर छात्रों ने कार्यक्रम को यादगार बनाया। स्टूडेंट्स के एकल और सामूहिक नृत्य ने दर्शकों के मन को लुभाया।


विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर धनेश्वरी साहू, बसिल कुजूर प्राचार्य सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल, मधु तिवारी फादर आदम मेमोरियल हायर स्कूल एवं स्कूल प्रबंधक संतोष बड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया।  छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य देकर  दर्शकों का मन लुभाया। वही वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर, विशिष्ट अतिथि के तौर पर फा.विपिन किशोर मिंज ( प्रोविशियल), डॉ हेलेना (मम्मी जी),डी एल यादव (प्राचार्य  साई सदन स्कूल बेंद्री), फा. शांति प्रकाश पन्ना, फा. दिलीप लकरा, फा. अमित तिर्की, बसंत कोसरे  ( सरपंच गातापार), के एस  मिश्रा जी, एल के तारक  सहित स्कूल के समस्त स्टाफ  उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकगण और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने और आनंद के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies