आईसीसी के नये और कम उम्र के चेयरमैन होंगे जयशाह....... मिली बड़ी जिम्मेदारी...

आईसीसी के नये और कम उम्र के चेयरमैन होंगे जयशाह....... मिली बड़ी जिम्मेदारी...

संदेश भारत डेस्क। बीसीसीआई के सचिव जय शाह को आईसीसी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। वह आईसीसी के नए चेयरमैन चुने गये हैं अपना पद सँभालते ही सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बन जाएँगे। उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा। 

बता दें जय शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई के सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप के कार्य कर रहे थे। आईसीसी चेयरमैन के रूप में दुबई स्थित icc हेडक्वार्टर में रहेंगे। बतौर चेयरमैन शाह का कार्यकाल 2 साल का रहेगा।


जयशाह की सैलरी कितनी होगी 

 जय शाह को बीसीसीआई सैलरी नहीं देता, लेकिन बोर्ड मीटिंग और विदेशों में होने वाली आईसीसी मीटिंग के लिए उन्हें खर्चा मिलता है। इसी तरह आईसीसी में भी प्रावधान है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयशाह को 2 करोड़ 46 लाख रुपये से ज़्यादा सालाना मिल सकता है। 


अब तक के ICC अध्यक्ष 

पदनाम कार्यकाल 

ICC अध्यक्ष

लॉर्ड कॉलिन कॉउड्रे

1989 – 1993


सर क्लाइड वॉलकॉट

1993 – 1997


जगमोहन डालमिया

1997 – 2000


मैल्कम ग्रे

2000 – 2003


एहसान मनी

2003 – 2006


पर्सी सॉन

2006 – 2007


रे माली

2007 – 2008


डेविड मॉर्गन

2008 – 2010


शरद पवार

2010 – 2012


एलन इसाक

2012 – 2014


मुस्तफा कमाल

2014 – 2015


ज़हीर अब्बास

2015 – 2016

ICC चेयरमैन

एन. श्रीनिवासन



शशांक मनोहर



ग्रेग बार्कले

2020 – 2024


जय शाह

2024 –


Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies