रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है. रायपुउन्होंने कहा कि उनकी नीतियों के कारण प्रदेश में कुपोषण की समस्या गंभीर हो गई थी. कुपोषण में कमी लाने के लिए बड़े पैमाने पर हमारी सरकार काम कर रही है.
रायपुर जाने के दौरान कटघोरा में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री राजवाड़े ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को नियमित रूप से पोषित आहार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे प्रदेश में कुपोषण की स्थिति में सुधार हो रहा है.
उन्होंने दावा किया कि जमीनी स्तर पर भाजपा सरकार की योजनाएं और प्रयास का असर दिख रहा हैं, भविष्य में कुपोषण की समस्या को और भी नियंत्रित किया जाएगा.
राजवाड़े ने कांग्रेस के कार्यकाल की नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि पिछली सरकार के द्वारा कुपोषण को नजरअंदाज किया गया, जिसके परिणाम प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई. भाजपा सरकार ने इस चुनौती को गंभीरता से लेते हुए कई ठोस कदम उठाए हैं, जिससे अब स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के पोषण के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध विष्णुदेव सरकार है.
क्या कांग्रेस के कार्यकाल में कुपोषण को नज़र अंदाज किया गया ?
क्या आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषित आहार को बेहतर करने की जरुरत नहीं है?
कुपोषण में वृद्धि क्यों हुई ?
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies