रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कमल विहार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मोहन बीघाने और श्रीमती बबली बीघाने द्वारा किया गया, जिसमें कई प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक चेहरे शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, कांग्रेस के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी, भाजपा प्रवक्ता रितेश मोहरे और कांग्रेस प्रवक्ता संजीव शुक्ला शामिल हुए।
बड़े धूम धाम से महेश्वरी भवन में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव के दौरान भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग अर्पित किया गया और मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इसके अलावा, लल्लू महाराज द्वारा संगीतमय कृष्ण लीला प्रस्तुत किया गया, जिससे भक्तगण भाव विभोर हो उठे और साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें कृष्ण भक्ति के सुर लहराए।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies