संदेश भारत डेस्क,रायपुर। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अब तक 13 टेस्ट मैचों में 11 हार और एक भी जीत न मिलने के बाद पहली बार जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी.दो टेस्ट मैचों की सीरीज पाकिस्तान को उन्हीं की सरज़मीन पर हराने के बाद टीम का हौसला बुलंद हुआ है.
भारत और बांग्लादेश के बीच नवंबर 2000 में ढाका में पहला टेस्ट खेला गया था. सौरव गांगुली की कप्तानी में नौ विकेट से भारत ने मेज़बान टीम को मात दिया था.
13 टेस्ट मैच में अभी तक बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ 20 विकेट नहीं ले पाए हैं. बल्कि छह टेस्ट में दूसरी पारी में भारत को बल्लेबाज़ी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी.
क्या आज समय में भी यह बात कही जा सकती है? ख़ासकर जब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हरा कर यहाँ आई है और भारत श्री लंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज हर कर आई है।
बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड के साथ पिछले दिसंबर में सीरीज 1-1 से बराबरी कर लिया था. लेकिन उसके बाद श्रीलंका टीम से दो टेस्ट की सीरीज 0-2 से हार गई थी.
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies