हरियाणा चुनाव . हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जंग जारी है. उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद अब दोनों पार्टी ने अपना -अपना घोषणा पत्र जारी किया है . जिसमें हरियाणा की जनता को बड़े -बड़े वादे किये गए हैं.
बीजेपी ने हरियाणा के लोगों को किया वादा कि हरियाणा से निकलने वाले हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इन चुनावों में अग्निवीर योजना हरियाणा में भी अहम मुद्दा है. कांग्रेस इस योजना को लेकर बीजेपी को लगातार घेरती रही है.
कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र
वहीं 'संकल्प पत्र' में बीजेपी ने राज्य के लोगों के लिए 20 प्रमुख एलान किए हैं. लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे. 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण होगा. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज और 70 साल से ज़्यादा की उम्र के बुज़ुर्ग को अलग से पांच लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज मिलेगा.
24 फ़सलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद होगी. दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच लाख आवास बनेंगे. हर घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटर मिलेगा.
कांग्रेस ने पहले ही जारी कर चुकी है अपना घोषणा पत्र
अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने हरियाणा की जनता से सात बड़े वादे किए हैं. जिसके अनुसार कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने दो हज़ार रुपये और पांच सौ रुपये में सिलेंडर मिलेगा. बुज़ुर्गों, विकलांगों और विधवा महिलाओं को हर महीने छह हज़ार रुपये की पेंशन मिलेगी. ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की जाएगी. दो लाख युवाओं की पक्की भर्ती होगी. हरियाणा को नशा मुक्त किया जाएगा. हर परिवार को 300 यूनिट की फ़्री बिजली और 25 लाख का मुफ़्त इलाज किया जाएगा.
एमएसपी क़ानून की गारंटी दी जाएगी और तत्काल फसल मुआवजे का भुगतान किया जाएगा. जातिगत सर्वे होगा और ओबीसी क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएगी.
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies