हसौद सक्ती. राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर रामबाई कन्हैयालाल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय हसौद में एनएसएस स्थापना समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, सभी छात्र-छात्रा, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक मौजूद रहे.
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार महाविद्यालय में स्वच्छ भारत के तहत परिसर की सफाई की गयी . इसके बाद छात्रों की रैली निकाली गयी. रैली बजरंग चौक से मिलन चौक होते हुए पुन: महाविद्यालय पहुचीं.
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अल्का साहू, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पिताम्बर रॉय,प्रो.अजय जायसवाल , प्रो.रिखी यादव,प्रो.अमित साहू, निरंजन प्रसाद ,रिपेंद्र साहू, वरिष्ठ दल नायक राजेश खूंटे, सिद्धार्थ नागेश , दीपक वारे उपस्थित रहे.
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies