डभरा, सक्ति । छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओड़ेकेरा से अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री का मामला सामने आया है। आरोपी के पास से 10 लीटर कच्चा महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 340/2024धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज किया गया। आरोपी का नाम गंगा राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया ।
जाने क्या है पूरा मामला
क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध महुआ, शराब बिक्री , जुआ, सट्टा और नशीले पदार्थों पर रोकथाम के लिए थाना प्रभारी डभरा के द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया की मुखबीर से सूचना मिलने के बाद ग्राम ओड़ेकेरा एंथेना पावर प्लांट गेट नं. 02 के सामने गंगाराम डनसेना अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। ग्राम ओडेकेरा जाकर घेरा बंदी कर आरोपी गंगाराम डनसेना पिता शुदराम डनसेना उम्र 70 वर्ष साकिन निमोही थाना डभरा के पास से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर, गिफ्तार कर लिया गया।आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 340/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया।
पूरे मामले की कार्यवाही में डभरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में प्र.आर. दिनेश कांत, आर. मानसिंह कुर्रे, धनेश्वर दिवाकर का विशेष योगदान रहा।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies