15 साल के नाबालिग का अपहरण करने वाले हिरासत में

15 साल के नाबालिग का अपहरण करने वाले हिरासत में

संवाददाता - निरंजन प्रसाद नागेश


15 वर्षीय बालक के अपहरण की गुत्थी सुलझी !



सक्ति : हसौद थाना, डोमाडीह से एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है जो की 15/09/24 को उत्कल एक्सप्रेस से अपने बड़े भाई जयश्री केंवट के साथ हरिद्वार जा रहा था रास्ते में ही मेरठ से चार अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में चढ़ते हैं, सकौती स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन की रफ़्तार धीमी होती है उस नाबालिग बच्चे को ज़बरदस्ती ट्रेन से उतार कर अपहरण कर लिया जाता है

बच्चे का नाम गुलशन केवट है




अपहरण होने के बाद गुलशन कुमार के बड़े भाई जयश्री केवट ने अपने छोटे भाई के अपहरण के मामले में एक वीडियो बनाया, जो की सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा तक पहुँचा जिसके बाद उन्होंने अपहरण हुए गुलशन केवट के बड़े भाई जयश्री केवट से फोन पर बात कर इस मामले की पूरी जानकारी ली  


जयश्री केवट ने बताया कि उन्होंने अभी तक मेरठ में इस मामले को लेकर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने इस केस को अपने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई कर एक टीम का गठन किया और उस टीम को अपहरण गुलशन केवट के परिजनों के साथ मेरठ उत्तर प्रदेश रवाना किया गया  


घटना स्थल मेरठ क्षेत्र का होने पर गुम बालक के परिजनों को स्वयं थाना बुलाकर धारा 137(2),3(5) भारतीय न्याय सहिता में ZERO FIR  / शून्य पे FIR कर पुलिस अधीक्षक द्वारा GRP UP के प्रभारी से दूरभाष के माध्यम से बात कर, ZERO FIR  जी आर पी  ग़ाज़ियाबाद के मेल आईडी पर भेजा गया जिस पर संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा ZERO FIR पर से अपराध पंक्तिबद्ध किया गया। 





सक्ति पुलिस अधीक्षक गुम बालक को ढूँढने हेतु निरंतर SP मेरठ के संपर्क में रहे जिन्होंने पूरा सहयोग किया सक्ति पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुँच कर मेरठ सिटी जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अपहृत तथा आरोपियों की पता साज़ी के लिए योजना बनायी गई


घटना स्थल के आस पास के लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया घटना का प्रत्यक्षदर्शी जयश्री केवट को स्टेशन में आरोपियों, संदेहियों की पहचान हेतु सिविल ड्रेस में पुलिस टीम के साथ में रखा गया जिसके द्वारा घटना में शामिल एक आरोपी रोहित सिंह की पहचान कर ली गई, जिसको तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ा गया अन्य आरोपी अंधेरे का फ़ायदा उठा कर भाग निकले


पकड़े गये आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर अन्य आरोपी गौरव सिंह ,सिद्धार्थ चौधरी एवं शिवम राणा को पृथक से घेरा बंदी करके पकड़ा गया तथा आरोपियों की निशान देही पर गौराला थाना पुलिस की मदद से ग्राम खेड़ीटप्पा मे आरोपी राहुल उर्फ मोनू के घर से अपहृत बालक को दिनांक-25/9/24 को बरामद कर लिया गया है। 


मामले में जीआरपी मेरठ सिटी में अपराध क्रमांक 48/24 दर्ज कर धारा-137(2),3(5),111,140(4),145,146 BNS के तहत आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है  




आरोपियों के नाम


1- रोहित सिंहपिता -उपेन्द्र सिंह, 27 वर्ष, निवासी - मुबारिकपुर ,थाना -मवानाजिला-मेरठ, उत्तरप्रदेश


2- गौरव सिंह, पिता -नारायण सिंह, 28 वर्ष,निवासी - गड़िनाथाना -फलावदाजिला-मेरठ उत्तरप्रदेश


3- सिद्धार्थ चौधरीपिता -रवींद्र चौधरी, 29 वर्षनिवासी - मीरापुर खुर्दथाना -खतौलीजिला- मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश


4- शिवम राणा पिता -सचिन्द्र, 25 वर्ष, निवासीमीरापुर खुर्दथाना-खतौली, जिला-मुजफ्फरनगरउत्तर प्रदेश


5- राहुल उर्फ मोनूपिता-किरणवीर, 40वर्ष, निवासी-खेड़ीटप्पा, थाना-गौराला, जिला-मेरठउत्तर प्रदेश ।





Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies