संदेश भारत डेस्क,रायपुर. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक चुनावी सभा के दौरान किसान आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए कहा, कि ‘कुछ लोगों की किसानों का मुखौटा पहनकर केंद्र और हरियाणा सरकार को गिराने की मंशा से चाल चली थी I खट्टर का कहना था कि ये लोग असली किसान नहीं थे और उनका मकसद सरकार को अस्थिर करना था I उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार ने बॉर्डर पर बैठे इन लोगों को रोकने में कामयाबी हासिल की थी I
कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने इस बयान की कड़ी आलोचना कि और कहा कि किसानों के प्रति भाजपा की कोई सहानुभूति नहीं है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खट्टर के बयान को भाजपा के किसान विरोधी रुख का सबूत बताया I
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति बदली, चुनावी यात्रा निकालेंगे राहुल गाँधी I
इससे पहले हिमाचल से बड़बोली सांसद कंगना रनौत भी कृषि कानूनों को वापस लाने की वकालत कर चुकी थीं I जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई और उन्हें माफी मांगनी पड़ी I खट्टर के बयान से कांग्रेस को भाजपा पर हमले का एक और मौका मिल गया है I
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies