भारत में इंटरनेशनल मास्टर लीग का किया जाएगा आयोजन, खेलते दिखेंगे पुराने दिग्गज प्लेयर, मुंबई ,लखनऊ और रायपुर में होंगे मुकाबले
International Masters League: भारत में हर साल की तरह इस साल के अंत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया भर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स खेलते नजर आएँगे। इस लीग को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया, क्योंकि उन्हें जल्द ही अपने फेवरेट क्रिकेटरों को एक बार फिर से खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।
बता दें कि यह टी20 लीग सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का आइडिया था । जिसे IPL की तरह हर साल आयोजित किया जाएगा।
किस किस देश के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस साल इस लीग के पहले संस्करण में कुल छह देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ी शामिल होंगे।
कहां कहां होगा मुकाबला
लीग के सभी मुकाबले मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेले जाएंगे। इस लीग के लिए टूर्नामेंट का कार्यक्रम और फ्रेंचाइजियों का नाम जल्द ही सामने आने की आशंका है।
सुनील गावस्कर होंगे लीग कमिश्नर
सुनील गावस्कर इस इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के कमिश्नर होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तेंदुलकर और गावस्कर पीएमजी स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी स्पोर्टफाइव के साथ मिलकर भारत में लीग का आयोजन करने के लिए एक और कंपनी स्थापित करेंगे।
आखिर क्यों ऑनलाइन गेमर्स ने लूटा बैंक ? जानिए वारदात को कैसे दिया अंजाम?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग को लेकर मास्टर ब्लास्टर ने क्या कहा
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘पिछले दशक में टी20 क्रिकेट ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है और इस खेल में नए प्रशंसक जुड़े हैं। अब हर उम्र के प्रशंसकों में पुराने खिलाड़ियों को नए प्रारूपों में फिर से देखने की तीव्र इच्छा है। खिलाड़ी कभी भी दिल से रिटायर नहीं होते हैं और उनके अंदर की प्रतिस्पर्धी भावना मैदान पर वापस आने के अवसर की प्रतीक्षा करती है। हमने जुनूनी प्रशंसकों और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटरों के मिलन स्थल के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग की कल्पना की है।’
गावस्कर ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग प्रशंसकों को उन दिग्गजों के करीब लाएगी जिनकी वे वर्षों से प्रशंसा करते रहे हैं, जिससे उन्हें अपने नायकों को एक्शन में लाइव देखने का एक और सुनहरा मौका मिलेगा ।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies