भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, 7 विकेट से दी मात, बने कई बड़े बड़े रिकॉर्ड्स

भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, 7 विकेट से दी मात, बने कई बड़े बड़े रिकॉर्ड्स

भारत ने टेस्ट सीरीज किया अपने नाम, बांग्लादेश को 7 विकेट से दी मात, बने कई नए रिकॉर्ड्स, इंडिया ने एक भी मेडन ओवर नही खेला, आर अश्विन को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज और जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच 


भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज :  भारत और बांग्लादेश दो टेस्ट मैचों का सीरीज खत्म हो गई । भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम कर लिया है। पहला  टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था । दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक तरीके से ओवर की शुरुआत की । रोहित और यशस्वी ने 3 ओवर में ही 50 रन कूट डाले । सभी भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों  का मिला जुला प्रदर्शन रहा ।



टूटे पुराने रिकॉर्ड्स 

 इस मैच में बहुत से नए रिकॉर्ड्स भारत ने अपने नाम किया है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार ऐसा कारनामा हुआ है , जब टीम इंडिया ने कोई टेस्ट मैच जीता, लेकिन पूरे मैच में उसने एक भी मेडेन ओवर का सामना नही किया । टेस्ट क्रिकेट इतिहास में महज यह दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने टेस्ट मैच जीता, लेकिन इस दौरान एक भी मेडेन ओवर नही खेला । 85 सालों में यह पहला मौका था। इससे पहले 1939 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जो टेस्ट मैच खेला गया था ।


इंग्लैंड ने डरबन में  एक पारी और 13 रनों से जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने 88.5 ओवर में चार विकेट पर 469 रनों पर पारी घोषित कर दिया था और इस दौरान उसने एक भी ओवर मेडेन नहीं खेला था । 

भारत ने पहली पारी में सिर्फ 34.4 ओवरों का सामना किया था और दूसरी पारी में सिर्फ 17.2 ओवरों का। दोनों पारियों में बांग्लादेश की ओर से एक भी मेडेन ओवर नहीं फेंका गया और इस तरह से टीम इंडिया की इंग्लैंड के साथ इस अनूठे क्लब में एंट्री कर ली।


 भारत ने पहली पारी में  सबसे तेज 50 रन 3 ओवर, 100 रन 10.1 ओवर में, 150 रन , 200 और 250 रन बनाए भारत ने अपनी पहली पारी में ही बैटिंग में तेजी दिखाना शुरू कर दिया था। यह टेस्ट के 147 साल के इतिहास में सबसे तेज टीम फिफ्टी और सेंचुरी रही। इतना ही नहीं, भारत ने सबसे तेज 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies