कांग्रेस का छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का समापन आज,  विष्णुदेव साय ने  आखिर क्यों कहा की क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए

कांग्रेस का छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का समापन आज, विष्णुदेव साय ने आखिर क्यों कहा की क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आज समापन कार्यक्रम, कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट,पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल होंगे  शामिल,  विष्णुदेव साय ने क्षमा यात्रा निकलने की दी हिदायत,

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे अपराधों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण कांग्रेस द्वारा शुरू की गई छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का समापन आज जयस्तंभ चौक रायपुर में होगा l 27 सितंबर को गिरौदपुरी से यह यात्रा शुरू हुई थी और 125 किलोमीटर की दूरी तय की गई l  समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य नेता शामिल होंगे l 


कांग्रेस की न्याय यात्रा पर सीएम विष्णुदेव साय ने क्या कहा? 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ‘क्षमा यात्रा’ निकालनी चाहिए l सीएम साय ने कहा, 2018 के विधानसभा चुनाव में जो वादे कांग्रेस ने किए थे l उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए.  किये वादों से मुकर गई थी l इसी कारण 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें बाहर कर दिया l उन्होंने आगे कहा पिछले 5 साल कांग्रेस ने जो छत्तीसगढ़ का विकास रोका और प्रदेश की जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया, इसलिए कांग्रेस को क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए l जनता से अपनी गलती की माफ़ी मांगनी चाहिए l

Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies