बिलासपुर l छत्तीसगढ़ पुलिस ने राज्य में हो रहे अवैध शराब तस्करी के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार मुहिम चला रही है l बिलासपुर में पुलिस और आबकारी विभाग ने साथ मिलकर अवैध शराब बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया l इस अभियान में उन्हें सफलता भी मिल रही है l आबकारी विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया l पूरा मामला सकरी थाना का है, जहाँ अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है l आरोपी ने ऐसी जगह शराब छिपाई थी सुनकर हैरान हो जायेंगे l
इस जगह छुपाया था शराब
पुलिस अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोकने मे जुटी हुई है l आबकारी विभाग के साथ मिलकर आरोपी के पास से 5 पेटी देशी शराब बरामद किया l शराब तस्करों ने शराब को छिपाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए थे। किसी को पता ना चले इसलिए जमीन में गड्ढे खोदकर उसमें शराब के भरे हुए डब्बे छिपा दिए थे। ग्राम बेलटुकरी में एक पेड़ पर लटकाकर महुआ शराब को रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त किया और तस्करों ने तालाबों में भी शराब के डब्बे छिपाए थे। पुलिस ने उसे भी खोज निकाला है, सभी डब्बे देशी महुआ से भरे हुए थे l
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसी के चलते यह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे पाई।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies