सीईओ की लापरवाही
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर की सीईओ अपेक्षा व्यास के खिलाफ बैंक कर्मचारियों ने शिकायत की थी l कर्मचारियों का कहना है कि सीईओ अपेक्षा व्यास ने बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की है और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया l ऐसी शिकायत प्रबंध संचालक के पास शिकायत की गई है l
कर्मचारियों ने क्यों की विधायक से शिकायत ?
मामले की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर परेशान बैंक कर्मचारियों ने रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू से शिकायत की l
शिकायत सुनने के बाद विधायक ने तुरंत एक्शन लिया और सहकारिता मंत्रीऔर सचिव को इस मामले पर कार्रवाई करने कहा l राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक को शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया l
शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने के पीछे का कारण
सूत्रों के मुताबिक राज्य सहकारी बैंक की सीईओ अपेक्षा व्यास को कांग्रेस सरकार के समय दुर्ग जिले के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से संरक्षण प्राप्त था l इस कारण से शिकायतों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी l सहकारी बैंक के कर्मचारी संघ ने लगातार उनकी अनियामितताओं की शिकायत प्रबंध संचालक से की थी l
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies