सन्देश भारत डेस्क , भारत और बांग्लादेश टी-20 सीरीज : भारत- बांग्लादेश का पहला टी 20 मैच ग्वालियर में खेला जा रहा है l इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l इस मैच में भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव ने डेब्यू किया l भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया l बांग्लादेश की पारी 127 रनों पर सिमट गई l भारत ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई l
भारतीय गेंदबाजों का चला जादू
भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया l पारी की शुरुआत में अर्शदीप ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया l आखिर में मुस्ताफिजुर रहमान को बोल्ड कर पारी को 127 रनों पर समेट दिया l वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए l हार्दिक, सुंदर और मयंक यादव ने एक-एक विकेट लिए l
बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी, 127 रनों पर सिमटी पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश 127 रनों पर ऑल आउट हो गई l इस पारी में शान्तो ने 27 और मिराज ने 35 रन बनाए l अन्य कोई भी बल्लेबाज ने 20 रन का आंकड़ा पार नहीं किया l
भारतीय बल्लेबाजों का मिलाजुला प्रदर्शन
128 रनों का टारगेट चेस करनी उतरी भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में जीत दर्ज कर ली l अभिषेक शर्मा मिस अंडरस्टैंडिंग का शिकार हुए और रन आउट हो गए l सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला l सैमसन और सूर्य ने क्रमशः 29,29 रन बनाए l हार्दिक और नितीश रेड्डी के मध्य साझेदारी हुई l हार्दिक ने अपनी पारी में 16 गेंदों में 39 रन बनाए l भारत ने एकतरफा मैच में जीत दर्ज की l
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies