भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 दूसरा मैच लाइव स्कोर : भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 सीरीज का दूसरा मैच आज अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली में खेला जा रहा है ।
नितीश और रिंकू का कमाल, 10 ओवर में भारत का स्कोर 101/3
बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने पावरप्ले में अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गवाएं । भारतीय सलामी बल्लेबाज सैमसन और अभिषेक ने क्रमश: 10 और 15 रन बनाए । सूर्यकुमार यादव ने मुस्तफिजुर को अपना विकेट दे बैठे । नीतीश और रिंकू ने पारी को संभाला । दोनों के बीच साझेदारी बनीं l रिंकू अभी 15 गेंदों में 28 रन और नितीश रेड्डी 22 गेंदों में 42 रन बना कर खेल रहे है l
बांग्लादेशी गेंदबाजों हुए परेशान
नितीश और रिंकू ने बांग्लादेशी गेंदबाजों जमकर धोया l खासकर स्पिनर्स को जमकर कूटे l को तस्कीन, तंजीम और मुस्तफिजूर ने एक-एक विकेट लिए ।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies