संदेश भारत डेस्क, रायपुर l वन विभाग के दैनिक कर्मचारियों द्वारा किये गए आन्दोलन का असर हुआ है l सरकार उनके एक मांग को पूरा करते हुए दिवाली के तोहफे के रूप में श्रम सम्मान की राशि जारी करेगी l साय सरकार की यह पहल कितनी कारगर साबित होगी ? प्रदेश के 6100 वन विभाग कर्मचारियों को प्रतिमाह 4 हजार रूपए की दर से राशि दी जाएगी l इसके लिए 12.34 करोड़ रुपये आवंटन किया गया है l
कर्मचारियों की आर्थिक सहायता के लिए यह कदम उठाया गया l छत्तीसगढ़ के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में वर्षों से सेवा दे रहे 421 अभियंताओं को समयमान वेतन देने का निर्णय किया है l डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर यह आदेश जारी किया गया है l अभियंताओं की मांग पर कई सालों से लंबित इस मुद्दे का समाधान कर दिया गया है l
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies