वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आवंटित की गई  श्रम सम्मान राशि,  दिवाली और दशहरे का मिला तोहफा

वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आवंटित की गई श्रम सम्मान राशि, दिवाली और दशहरे का मिला तोहफा

संदेश भारत डेस्क, रायपुर l  वन विभाग के दैनिक कर्मचारियों द्वारा किये गए आन्दोलन का असर हुआ है l सरकार उनके एक मांग को पूरा करते हुए  दिवाली के तोहफे के रूप में श्रम सम्मान की राशि जारी करेगी l  साय सरकार  की यह पहल कितनी कारगर साबित होगी ?  प्रदेश के 6100 वन विभाग कर्मचारियों को प्रतिमाह 4 हजार रूपए की दर से राशि दी जाएगी  l इसके लिए 12.34 करोड़ रुपये आवंटन किया गया  है l  

कर्मचारियों की आर्थिक सहायता के लिए यह कदम उठाया गया l छत्तीसगढ़ के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में वर्षों से सेवा दे रहे 421 अभियंताओं को समयमान वेतन देने का निर्णय किया है l डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर यह आदेश जारी किया गया है l अभियंताओं की मांग पर कई सालों से लंबित इस मुद्दे का समाधान कर दिया गया है l

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies