KIA चालक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे
भरत चंद्रा, सक्ति। सक्ति जिला से कार दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहाँ दर्शन करने शिवरीनारायण जा रही गाड़ी को टक्कर मार दी । KIA कार चालक के लापरवाही के चलते हादसा हुआ। बड़ी बात यह है कि हादसे में किसी तरह की जान हानि नहीं हुई ।
11 अक्टूबर को सक्ति जिला के मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हाई स्पीड KIA कार ने जल्दबाजी में लापरवाहीपूर्वक ओवरटेक करते हुए यात्री से भरी स्कॉर्पीयो को टक्कर मार दी। जिससे असंतुलित होकर स्कॉर्पीयो पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी को सूचित किया और घायलों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले गए । घायलों का कहना है कि सभी को अंदरूनी चोटें आई है।
स्कॉर्पीयो चालक का नाम देवव्रत शुक्ला है । गाड़ी नंबर CG-11-AZ-2388 जो अड़भार से शिवरीनारायण जा रही थी। जिसमें बच्चे, बूढ़े और महिला समेत 9 लोग थे। Kia कार चालक रामनारायण पांडे, गाड़ी नंबर CG-12-BA-9006 जो खरसिया से सकर्रा जा रही थी। हाई स्पीड में लापरवाहीपूर्वक ओवरटेक के चलते यह हादसा हुआ । गाड़ी कितनी स्पीड थी यह तो आप तस्वीर देख कर समझ गए होंगे । हालांकि किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई ।
हाईस्पीड में कार चलाना और ओवरटेक करना कितना खतरनाक साबित हुआ ?