कई बार ऐसा होता है कि हम गहरी नींद में होते हैं और अचानक से रात में नींद खुल जाती है । ऐसा होना अपने आप में एक संकेत होता है ।
ज्योतिष विज्ञान कि माने तो एक दो बार का ऐसा होना आम हो सकता है । पर अगर ये बार बार हो रहा है तो आपको सतर्क होने कि जरूरत है । रात में अचानक से नींद खुलना आपके भविष्य के लिए एक इशारा हो सकता है । ऐसा आम तौर पर ब्रह्ममुहूर्त मे अधिकांश होता है ।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies