धरना प्रदर्शन : छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने किया मुख्य मंत्री निवास का घेराव, इनके दो सूत्रीय मांगों पर को लेकर किया जा रहा है धरना, महिलाओं ने मनाया करवाचौथ
संदेश भारत, रायपुर। छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना स्थल तुता में पिछलें एक माह से धरने पर बैठी हुई है। आन्दोलन के चलते पुरुष ऑपरेटर अपने घर नहीं जा पा रहे है l वहीं महिलाओं ने धरना स्थल पर करवा चौथ का व्रत और पूजा की। व्रत के बाद भी महिलाओं में जोश कम नहीं हुआ। अपने मांगों को लेकर जोर शोर से नारे बाज़ी की।
छत्तीगसढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ में 2739 कर्मी हैं, जो 2017 से सरकारी धान खरीदी की व्यवस्था में लगे हुए हैं। इसके बावजूद उन्हें न तो नियमित किया गया है और न ही सम्माजनक वेतन मिल रहा है। ऐसे में संघ नियमितीकरण के साथ ही संविदा वेतनमान में किये गए 27 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहा है।
जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक प्रदर्शन रहेगा जारी : ऑपरेटर संघ
21 अक्टूबर को समर्थन मूल्य खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया l संघ के लोग अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले एक महीने से भी अधिक समय से रायपुर के तूता मैदान मे धरने पर बैठे थे l उनका कहना था की जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करगी, तब तक वे अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेंगे l संघ के लोगों का कहना है की इतने समय तक सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर हम सभी समर्थन मूल्य खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के लोगों ने एक साथ मिलकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया l
धरना स्थल में करवाचौथ मनाया गया
बता दें कि 20 अक्टूबर को करवाचौथ था l पर आन्दोलन के चलते कोई भी पुरुष ऑपरेटर अपने घर नहीं जा रहा था l जिसके चलते धरना स्थल पर ही उन सभी पुरुष ऑपरेटर्स की पत्नियों और महिला ऑपरेटरों ने करवाचौथ की पूजा की और अपना व्रत तोड़ा l व्रत होने के बाद भी किसी भी महिला का जोश कम नहीं हुआ और जोरों शोरों से अपनी मांगों को लेकर नारे बाज़ी करती रहीं l
2017 से काम कर रहे है ऑपरेटर नहीं हुई है नियमितीकरण
समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ में कुल 2739 कर्मी हैं, जो 2017 से सरकारी धान खरीदी की व्यवस्था में लगे हुए हैं। इतने समय से पूरी निष्ठा के साथ काम करने पर भी उन सभी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है l इसके साथ ही उनका कहना है कि अभी तक उनको सम्मानजनक वेतन भी नहीं मिला है l
दो सूत्रीय मांग
ऐसे में इनके धरना देने की सिर्फ ये दो मांगे है l पहली तो ये की इन सभी ऑपरेटर्स को पूर्ण रूप से नियमित कर दिया जाए l दूसरी मांग ये कि सरकार ने जो संविदा वेतनमान 27 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिसका लाभ इनमें से किसी भी ऑपरेटर को नहीं मिल रहा है l उसका लाभ भी सभी ऑपरेटर्स को मिले l
मुख्यमंत्री निवास का किया घेराव
दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 1 महीने से समर्थन मूल्य खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के लोग रायपुर के तूता मैदान धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं l जब सरकार ने इन पर ध्यान नहीं दिया तो सभी ने मिलकर 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया।
वित्तमंत्री और खाद्य मंत्री निवास का घेराव किया जाएगा
संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने इसके बाद वित्त मंत्री और खाद्य मंत्री के निवास का घेराव करने की बात कही है l अनशन जारी है देखने वाली बात यह होगी कि क्या सरकार जल्द से जल्द इनकी मांगों को पूरा करती है या नहीं l क्योंकि 14 नवम्बर से धान खरीदी की शुरूआत प्रदेश में होने जा रही है।