संदेशभारत, रायपुर l छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना स्थल तुता में पिछलें एक माह से धरने पर बैठी हुई है l आन्दोलन के चलते पुरुष ऑपरेटर अपने घर नहीं जा रहे है l वहीं महिलाओं ने धरना स्थल पर करवा चौथ का व्रत और पूजा की l व्रत के बाद भी महिलाओं में जोश कम नहीं हुआ l अपने मांगों को लेकर जोर शोर से नारे बाज़ी की l
छत्तीगसढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ में 2739 सदस्य हैं, जो 2017 से सरकारी धान खरीदी की व्यवस्था में लगे हुए हैं। इसके बावजूद उन्हें न तो नियमित किया गया है और न ही सम्माजनक वेतन मिल रहा है। ऐसे में संघ नियमितीकरण के साथ ही संविदा वेतनमान में किये गए 27 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहा है।
21 अक्टूबर को समर्थन मूल्य खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया l संघ के लोग अपनी दो शूत्रीय मांगों को लेकर पिछले एक महीने से भी अधिक समय से रायपुर के तूता मैदान मे धरने पर बैठे थे l उनका कहना था की जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करगी, तब तक वे अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेंगे l संघ के लोगों का कहना है की इतने समय तक सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर हम सभी समर्थन मूल्य खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के लोगों के लोगों ने एक साथ मिलकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया l
बता दें की कल करवाचौथ था l पर आन्दोलन के चलते कोई भी पुरुष ऑपरेटर अपने घर नहीं जा रहा था l जिसके चलते धरना स्थल पर ही उन सभी पुरुष ऑपरेटर्स की पत्नियों ने कल करवाचौथ की पूजा की और अपना व्रत तोड़ा l व्रत होने के बाद भी किसी भी महिला का जोश कम नहीं हुआ और जोरों शोरों से अपनी मांगों को लेकर नारे बाज़ी करती रहीं l
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies