संदेश भारत डेस्क, रायपुर। सक्ति जिला के पिसौद में ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों से भरी स्कूल बस नहर में पलटी गई। स्कूल बस में करीब 18 बच्चे सवार थे । बड़ी बात यह रही कि ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को निकालकर बचा लिया गया। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
घटना हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद की है। हसौद के प्राइवेट स्कूल हैपी पब्लिक स्कूल के बच्चे को बस चालक शॉर्ट कर्ट के चक्कर में नदी में बने एनीकट (छोटा पुल) से गाड़ी ले जा रहा था । इस दौरान पिसौद के पास ड्राइवर की लापरवाही से बस नहर में जा गिरी।
बस को नदी में गिरता देख आस-पास नहा रहे लोगों ने तत्काल साहस दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। एक बच्चे को थोड़ी चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया । घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजनों के साथ लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े। सभी बच्चों के सुरक्षित होने पर सभी को राहत मिली ।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies