कौशिल्या माता विहार में स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोगों को हो रही परेशानियाँ, कई महीनों से बंद पड़ी है लाइट, रायपुर विकास प्राधिकरण नहीं ले रही सुध
संदेश भारत डेस्क, रायपुर l राजधानी रायपुर के आउटर इलाकों में शाम होते ही अँधेरा पसरा रहता है l इससे लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है l ठीक ऐसा ही आलम RDA के कमलविहार प्रोजेक्ट का भी है l यहाँ शाम होते ही सड़कों पर अँधेरा हो जाता है l क्योकि 5 महोनों से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है l कई जगह के खम्बे टूटे हुए है, ना किसी तरह का मेंटेनेंस किया जा रहा है, और ना ही लाइट चालू किया जा रहा है l
साथ ही, सेक्टर 4 में स्थित कमल हाइट्स में पीने की पानी की समस्या, सीपेज की समस्या, बिल्डिंग की पानी टंकी की सफाई , पार्किग एवं गैलरी में सफाई जैसे तमाम समस्या को लेकर रायपुर विकास प्राधिकरण में कई बार रहवासियों द्वारा आवेदन दिया गया l लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई RDA द्वारा नहीं किया गया है l आचार संहिता का हवाला देते हुए RDA अधिकारी ने सवालों से बचने की कोशिश की l
सुरक्षा की दृष्टि से लगवाए गए स्ट्रीट लाइट बंद पड़े है, जिसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है l कमल विहार सेक्टर 4 के कमल हाइट्स से सेक्टर 1 और बोरियाखुर्द जाने वाली मार्ग में शाम के समय में काफी अँधेरा रहता है l जिसके वजह कई वारदात को अंजाम दिया जा सकता है l दीपावली के अवसर में सड़कों से रौनक गायब है l
सेक्टर 4 की क्या-क्या समस्या ?
रहवासियों ने बताया की फ्लैट की गैलरी और पार्किंग में गन्दगी है l RDA सफाई कर्मी उपलब्ध नहीं करा पा रहे है l कॉलोनी में असामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी तथा नए नए चेहरे आपत्ति जनक स्थिति में पाए जाते है l इसके लिए CCTV कैमरे सुरक्षा के लिए लगवाए जाने की मांग की गई है l कमल हाइट्स में 4 मिनी गार्डन का निर्माण किया जाना था,जिसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू भी नहीं किया गया है l साथ ही पानी की टंकी की सफाई जैसी गंभीर समस्या को लेकर रायपुर विकास प्राधिकरण को आवेदन के माध्यम से कई बार जानकारी दे दी गई है l फिर भी सेक्टर में कार्रवाई शून्य है l
रहवासियों ने स्ट्रीट लाइट बंद होने पर जताई नाराजगी
सेक्टर में रहने वाले रहवासियों ने स्ट्रीट लाइट बंद होने पर नाराजगी जताई है l लोगों का कहना है कि कई महीनों से यहाँ स्ट्रीट लाइट बंद है l सड़क हादसे या किसी तरह की वारदात अगर होती है तो पता भी नहीं चल पायेगा l इसके जिम्मेदार कौन होगा ? साथ ही सेक्टर 4 कमल हाइट्स के कार्यकारिणी अध्यक्ष ने बताया कि कई बार आवेदन दिया गया है l पता नहीं क्यू अभी तक हमारी सोसाइटी में कार्य नहीं कराया जा रहा है l मेंटेनेंस के लिए सोसाइटी ने लाखों रूपए RDA को दिए है l
कोई शिकायत इससे पहले नहीं की गई : RDA अधिकारी
इस समस्या को लेकर रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी से हमने बात की तो गोल मटोल जवाब मिला l रायपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से कहा गया है कि कमल विहार सेक्टर 4 से पहली बार स्ट्रीट लाइट की शिकायत की गई है l इससे पहले कभी भी स्ट्रीट लाइट को लेकर कोई शिकायत कमल विहार सेक्टर 4 से नहीं आई है l
रायपुर विकास प्राधिकरण अधिकारी ने कहा है कि अभी वहां इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित काम चल रहा है इसलिए लाइट अभी बंद है l साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अपनी टेक्निकल टीम को जानकारी दे दी है l
हेड इंजीनियर ने आचार संहिता का दिया हवाला
हेड इंजीनियर ने केबल चोरी और आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि स्ट्रीट लाइट की केबल चोरी होने के कारण लाइट बंद है, इस पर काम किया जा रहा है l आचार संहिता लागू होने के चलते सरकारी काम बंद है l टेंडर बदला गया है, दुसरे ठेकेदार को टेंडर दिया गया है l आचार संहिता के बाद से काम फिर से शुरू हो जाएगा l जहाँ -जहाँ बसाहट है वहां की लाइट्स चालू है l जबकि बसाहट वाली जगहों की स्ट्रीट लाइट बंद रही l
रिपोर्टिंग के दौरान कमल विहार सेक्टर 4 से बोरियाखुर्द और संतोषी नगर जाने वाली मार्गो की स्ट्रीट लाइट बंद रही l हमने देखा की सड़कों में काफी अँधेरा है जिससे कभी भी इन मार्ग पर दुर्घटना घटित हो सकती है l रहवासियों ने बताया की असामजिक तत्वों के द्वारा लूट पाट, चोरी जैसे तमाम अपराधों को अंजाम दिया गया है l अब देखने वाली बात यह होगी कि रायपुर विकास प्राधिकरण इस मामलें पर क्या कार्रवाई करती है ?