संदेश भारत, धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां जिला शिक्षा अधिकारी ने एक शराबी शिक्षिका और एक शिक्षक को निलंबित किया है ।
जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी ने शराब पीकर स्कूल आने और सरकारी काम में लापरवाही बरती जिस कारण से कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक पत्थलगांव विकासखण्ड में पदस्थ थे।
बच्चे, ग्रामीण और स्कूल स्टाफ थे परेशान : डीईओ धमतरी
मीडिया से बात करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले का कहना है कि शासकीय प्राथमिक शाला अरौद लीलर में पदस्थ सहायक शिक्षक मिलन सिंह ध्रुव की शिकायत की गई थी। शराब पीकर स्कूल आकर हंगामा करता था जिससे बच्चे, ग्रामीण व अन्य स्कूल स्टाफ परेशान थे। बिना बताए स्कूल से गायब रहते, अनाधिकृत अनुपस्थिति की संख्या अधिक थी। शिकायत मिलने पर जब जांच की गई, तो शिक्षक दोषी पाया गया जिसके कारण शिक्षक को निलंबित किया गया ।
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने शिक्षक मिलन सिंह ध्रुव को निलंबित कर दिया है। वहीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कंडेल में पदस्थ लावनी साहू सहायक शिक्षक प्रयोगशाला अपने शिक्षकीय कार्य से विमुख हो गई थी।
विद्यालय के नियमों का पालन नहीं करने, निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित नही होने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने तथा कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने जैसे कई अन्य शिकायतों की जांच की गई।
जांच में लगे आरोप सही पाए जाने पर डीईओ टी आर जगदल्ले ने कार्रवाई करते हुए शिक्षिका लावनी साहू को भी तत्काल निलंबित कर दिया है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies