जांजगीर-चांपा में सरपंच, सचिव ने किया  25 लाख का गबन, बिना काम करवाए ही निकाल ली राशि, होगी वसूली

जांजगीर-चांपा में सरपंच, सचिव ने किया 25 लाख का गबन, बिना काम करवाए ही निकाल ली राशि, होगी वसूली

सन्देश भारत डेस्क,जांजगीर-चांपा l 15 वें वित्त की राशि में गमन का एक और मामला सामने आया है l जांजगीर-चांपा जिला के अंतर्गत अकलतरा जनपद पंचायत के कोटमी सोनार गाँव में  सरपंच द्वारा 25 लाख से अधिक का घोटाला किया गया है l  इस मामलें में सरपंच के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सरपंच को पद से हटाने का आदेश दिया है l साथ ही गमन की राशि के रिकवरी की भी मांग की गयी है।

SDM ने किया सरपंच को निलंबित 
जानकारी के अनुसार अकलतरा जनपद के कोटमी सोनार गांव में 15वें वित्त आयोग की राशि से जुड़े 25 लाख रुपये के गमन की शिकायत आयी थी। एसडीएम अकलतरा विक्रांत अनन्त ने सरपंच रामिन बाई नेताम को उनके पद से निलंबित कर दिया है। साथ ही गमन की गई राशि की वसूली के आदेश भी जारी किए गए हैं।

सरपंच द्वारा 25 लाख से अधिक रुपयों का किया गया गमन 
गमन मामले में की गई जांच में पाया गया कि सरपंच रामिन बाई नेताम और सचिव मोहम्मद इलाही कुरैशी ने पंचायत के बिना प्रस्ताव और बिना कोई कार्य कराए 25 लाख 13 हजार 528 रुपये की राशि का गमन किया। यह जांच मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अकलतरा द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम द्वारा किया गया l 
जांच रिपोर्ट को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भेजा गया, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। गमन का पता चलने पर ग्राम पंचायत कोटमी सोनार के उपसरपंच सुनीता रात्रे और अन्य पंचों ने अकलतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई और एफआईआर की मांग की।

उपसरपंच और साथियों ने किया था धरना प्रदर्शन 
इसके अलावा 25 अक्टूबर को उपसरपंच सुनीता रात्रे और सहयोगियों ने मिलकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अकलतरा को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत गमन की राशि वसूलने और सचिव पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सन्देश भारत के पास जो दस्तावेज मौजूद है उस पर CANCELLED लिखा है l यानि की जाँच रिपोर्ट पर भी संशय बना हुआ है l 









Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies