प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनरेगा मजदूरी की राशि का रोजगार सहायक ने किया गबन

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनरेगा मजदूरी की राशि का रोजगार सहायक ने किया गबन

संदेश भारत डेस्क, सक्ती। सक्ती जिला के अंतर्गत बिलाईगढ़ में रोजगार सहायक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के तहत मनरेगा मजदूरी की राशि में बड़ा हेर फेर का मामला सामने आया है । यहां रोजगार सहायक संजय भारद्वाज ने प्रधान मंत्री आवास की मनरेगा मजदूरी अंतिम किस्त 15 हजार रूपये की राशि अपने चचेरे भाई के खाते में पैसा डाल दिया। जिससे हितग्राही गणेश राम धीरहे को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते हितग्राही ने कलेक्टर सक्ती से शिकायत की। 


जानकारी के मुताबिक गणेश राम धीरहे की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मजदूरी की अंतिम किस्त की राशि भुगतान किया जाना बाकी है । गणेश राम का कहना है कि  रोजगार सहायक से जानकारी मांगी तो कहा कि राशि चचेरे भाई के खाते में आ चुका है जो सरकारी पैसा है वो नहीं मिलेगा। साथ ही हितग्राही ने बताया कि रोजगार सहायक के मनमाने ढंग से पैसों के गबन से ग्रामीण परेशान है। 

6 साल पुरानी बात है : रोजगार सहायक

इस मामले को लेकर जब हमने रोजगार सहायक संजय भारद्वाज से बात की । उन्होंने कहा कि हितग्राही को उसका पैसा मिल गया है। साथ ही 6 साल पुराना मामला कह कर बात को टाल दिया।

देखने वाली बात यह होगी कि कलेक्टर इस पर क्या कार्रवाई करते है ? लाभार्थी को उनकी मजदूरी का पैसा मिल पाएगा या नहीं। 

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies