महाराष्ट्र में छात्रों को एकजुट करने NSUI का सदस्यता अभियान,

महाराष्ट्र में छात्रों को एकजुट करने NSUI का सदस्यता अभियान,

संदेश भारत, रायपुर। महाराष्ट्र में छात्रों को संगठित करने और उनकी तमाम समस्याओं की आवाज को मजबूत करने के लिए एक पहल की गई है। छात्र संगठन एनएसयूआई महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई। 

 छात्रों को एकजुट करने का प्रयास : अक्षय यादव  क्रांतिवीर 

इस अभियान में महाराष्ट्र प्रभारी राष्ट्रीय सचिव श्री अक्षय यादव 'क्रांतिवीर' जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। 'छात्र जोड़ो अभियान' के तहत हिंदी विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को एनएसयूआई में शामिल किया गया है। 

यह अभियान छात्रों को संगठित कर और उनकी तमाम समस्याओं की आवाज को मजबूत करने के लिए शुरू किया है। इस अभियान के जरिए से, एनएसयूआई ने छात्रों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने की कोशिश की है। 


छात्र राष्ट्र निर्माता एवं देश की रीढ़ : महाराष्ट्र प्रभारी राष्ट्रीय सचिव NSUI

अक्षय यादव क्रांतिवीर जी ने कहा की छात्र राष्ट्र निर्माता हैं और राष्ट्र का रीढ़ हैं। देश में शैक्षिक संस्थानों का निजीकरण, पेपर लीक, छात्रावृत्ति रोकना, और रोजगार के नाम पर पकौड़ा तलने जैसे मुद्दे चिंताजनक हैं। ऐसे में एनएसयूआई, जो देश भर में छात्रों की आवाज क़े रूप में संघर्ष कर रही है। इन मुद्दों पर लड़ रही है, इसलिए छात्रों को पढ़ाई क़े साथ अपनी लड़ाई हेतु संगठित होकर एनएसयूआई से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की है। 


पढ़ो पढ़ाई, लड़ो लड़ाई, NSUI ! NSUI!  के नारों से गूंजा विश्वविद्यालय

इस अवसर पर छात्रों ने एनएसयूआई का नारा दिया - पढो पढ़ाई, लड़ो लड़ाई, एनएसयूआई! एनएसयूआई! इस सदस्यता कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदी विश्वविद्यालय क़े निवर्तमान उपाध्यक्ष विवेक कुमार, अखिल तिवारी, शुभम ताम्बे,गोविन्द  दिघिकर धनंजय पटेल,उत्कर्ष पाण्डेय, मधु, प्रज्ञा ,तनुश्री,कृष्ण कुमार,राहुल गजहंस, राहुल भोई, समीर साहू, राजन , निहाल आलम, धर्मेंद्र, स्मिथ, ब्यूटी कुमारी, उदय शंकर, करणवीर सिंह, साहू पड़ियामी इत्यादि छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies