संदेश भारत, रायपुर l नौकरी से हटाए जाने पर बी.एड सहायक शिक्षकों में आक्रोश दिखा है। आक्रोशित सहायक शिक्षकों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की। साथ ही बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी है। सुरक्षाबलों के द्वारा भीड़ को हटाया गया l इस मामले पर उपमुख्यमंत्री अरुण साहब ने कहा है कि सरकार इस विषय पर विचार विमर्श किया है। सरकार ने बहुत सी चीज सोच कर रखी है।
सरकार आदिवासी के अधिकारों की रक्षा में असफल
कांग्रेस ने सहायक शिक्षकों से मारपीट का आरोप लगाया है l कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने गरीब आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा में सरकार को असफल बताया है। साथ ही शिक्षकों की बहाली की मांग की है l शुक्ला ने कहा, शिक्षकों से मारपीट और बदतमीजी की जा रही है l तीन हजार शिक्षकों को बर्खास्त करना बेहद ही निंदनीय है l वहीं, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि सरकार ने युवाओं को धोखा किया है। उनके साथ अन्याय कर रहे है। सरकार को इनकी बात सुननी चाहिए l
2900 शिक्षकों को किया बर्खास्त, आक्रोशित शिक्षक दे रहे गिरफ़्तारी
जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक के पद से लगभग 2900 शिक्षकों को पद से हटाया है l बर्खास्तगी से नाराज सहायक शिक्षकों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया l भाजपा कार्यालय में सैकड़ों पुलिस बल तैनात है l आक्रोशित बर्खास्त सहायक शिक्षक अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं।
समायोजन की सम्भावना
जानकारी के मुताबिक बी.एड. अर्हता के आधार पर चयनित सहायक शिक्षकों की नियुक्ति आदेश निरस्त होने के बाद उनके समायोजन और उनके अन्य संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय प्रशासनिक समिति का गठन किया जायेगा l
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies