खून से सनी लाश मिलने पर मचा हडकंप, हत्या की आशंका

खून से सनी लाश मिलने पर मचा हडकंप, हत्या की आशंका

संदेशभारत, रायपुर l   बिलासपुर के अशोक नगर में मुरुम खदान अटल आवास में युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई l युवक के गले में चोट के निशान है l  इसके कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है l घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है l नए साल पर हुए इस तरह की वारदात ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है l व्यक्ति की पहचान चंदवा गोलू उर्फ खगेंद्र बरगाह के रूप में हुई है l


बता दें कि बिलासपुर जिले में बीते साल क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है l सालभर में 48 हत्या की घटनाएं सामने आई l वहीं 2023 में हत्या के 36 मामले सामने आए थे l पुलिस एक तरफ दावा करती है कि नागरिकों की सुरक्षा में उसकी बराबर की मुस्तैद रही और चोरी जैसी घटनाओं में कमी आई है l लेकिन हत्या जैसे वारदातों में इजाफा कुछ और कहानी बयां कर रही हैं l

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies