संदेश भारत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। आय दिन हत्या से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। ताजा घटना रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल परिसर में एक महिला की लाश मिली है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका की पहचान डिलेश्वरी महंत (45 वर्ष) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया मृतिका भीख मांग कर जीवन यापन करती थी और निगम परिसर में ही सोती थी । आज सुबह स्थानीय निवासियों ने महिला के शव को पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। आसपास की स्थिति देखने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि देर रात महिला की मौत हुई है और देखने से लगता है कि उसकी हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कुछ सुराग के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हत्या का एक और मामला
खमतराई थाना क्षेत्र से एक और मामला सामने आया है। यहां बेटी और मां की हत्या कर दी गई हैं। दोनों का शव अलग-अलग जगह से बरामद हुआ है। बीते 1 जनवरी को रायपुर बिलासपुर रोड की नाली से लड़की का शव बरामद हुआ था। वहीं आज किशोरी की मां भी घर में मृत अवस्था में पाई गई।
मां-बेटी की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि मां और बेटी की हत्या कर अलग-अलग जगह दोनों के शव को फेंका गया है। जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान हामिद बेगम और किशोरी की पहचान अमीदा बेगम के रूप में हुई है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।
डंडे से पीट-पीटकर दो लोगों की हत्या
मुंगेली के लोरमी ब्लॉक के अंतर्गत लालपुर थाना क्षेत्र के चंदेली गांव में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि लड़ाई खूनी खेल में बदल गया। जानकारी के मुताबिक शराब की नशे में धुत दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई।
इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गोकुल राज, गजानंद राज और गणेश घायल हो गए। जिनका इलाज लोरमी के अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान शंकर राज पिता सिया रामराज उम्र 35 वर्ष और सुनील यादव पिता गणेश यादव उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस मामले पर लोरमी SDOP माधुरी धिरही ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को शव सौंपकर मामले की विवेचना की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस खूनी खेल के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मामूली विवाद के चलते यह पूरी घटना घटित हुई है। इस मामले पर पुलिस की जाँच जारी है। जांच में और भी तथ्य आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies