छत्तीसगढ़ में डीजल होगा सस्ता, राज्य सरकार ने घटाया वैट टैक्स, नए साल का तौहफा
संदेश भारत, रायपुर l छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल से बल्क में हाई स्पीड डीजल की खरीद पर वैट घटाकर 17 फीसदी कर दिया है। राज्य सरकार ने माल और सेवा कर अधिनियम में संशोधन कर यह फैसला लिया है l इस फैसले से प्रदेश के कारोबारियों को राहत मिलेगी l दरअसल, छत्तीसगढ़ की तुलना कम टैक्स होने की वजह से बड़े-बड़े कारोबारी पड़ोस के राज्यों से डीजल खरीद रहे थे, जिससे सरकार को सालाना करीब साढ़े तीन सौ करोड़ का नुकसान उठाना पड़ता था। अब वैट टैक्स कम होने के बाद राजस्व बढ़ने की उम्मीद है।
वैट टैक्स 23 प्रतिशत से घटाकर किया 17 प्रतिशत
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इससे पहले हाई स्पीड डीजल पर 23 फीसदी वैट देना पड़ता था l जबकि, उत्तर प्रदेश में 17% और गुजरात में 14% वैट टैक्स था। ऐसे में जहां एक ओर कारोबारियों को लगभग 6 रुपये प्रति लीटर का फायदा हो रहा था l लेकिन दूसरी ओर इससे राज्य को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा था। हालांकि, अब छत्तीसगढ़ के कारोबारियों को 6 रुपये प्रतिलीटर का फायदा होगा।
बाहरी डीजल खरीद से राज्य का हो रहा नुकसान : जीएसटी विभाग
जीएसटी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में करीब डेढ़ लाख लीटर डीजल बाहर से खरीदी गई थी l जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। अब नई व्यवस्था के तहत, बल्क में डीजल खरीदने पर 17% वैट देना होगा, जिससे बाहरी डीजल खरीद पर रोक लगेगी। यह छूट सड़क परिवहन, रेलवे, निर्माण, और विस्फोटक लाइसेंसधारी कारोबारियों को मिलेगी, जिनका न्यूनतम डीजल खरीद 12 लीटर होगी। डीजल केवल सरकारी तेल कंपनियों, नयारा एनर्जी, और रिलायंस पंपों से खरीदी जा सकती हैl साथ ही, स्थानीय वाणिज्यिक कर अधिकारी से स्वीकृति प्रमाण पत्र लिया जाएगा।
अधिसूचना की गई जारी