संदेश भारत, रायपुर l छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में कांग्रेसी नेता और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। ईडी ने कवासी लखमा और बेटे कवासी हरीश के निवास पर छापा मारा था, जिसमें ईडी ने नगद लेन-देन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। ईडी की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईडी चाहती तो कार्रवाई पहले भी कर सकती थी, लेकिन चुनाव से ठीक पहले बस्तर के मजबूत कड़ी को तोड़ने की कोशिश कर रही है। लखमा जैसे ईमानदार आदमी कहीं नहीं मिलेंगे, आदिवासी आदमी हैं, वह निर्दोष साबित होंगे।
डहरिया ने आगे कहा कि विधानसभा में लखमा जी अच्छा बोलते हैं। प्रदेश के आदिवासी और गरीब लोगों की आवाज उठाते हैं। कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। यह सब कांग्रेस पार्टी को तोड़ने की साजिश है। गिरफ्तारी के बाद पार्टी की रणनीति पर डहरिया ने कहा, बिना जांच के कोई किसी को दोषी नहीं बता सकता।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा के साथ उनके बेटे कवासी हरीश और तत्कालीन एसडी जयंत देवांगन से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। 28 दिसंबर को पूर्व आबकारी मंत्री लखमा के साथ-साथ उनके पुत्र के घर में छापा मारा था।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies