भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

संदेश भारत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के प्रदर्शन के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय सरकार पर निशाना साधते हुए कई बड़े आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार राज्य के 2897 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। न्यायालय ने बच्चों के विरुद्ध फैसला लिया है, तो राज्य सरकार इस फैसले को बदल सकती है। इससे पहले कैबिनेट ने कई बड़े-बड़े फैसलों को बदला है। सरकार अभी भी उन बच्चों को नौकरी में रख सकती है। 

बच्चों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़

आगे उन्होंने कहा कि नए साल में राज्य सरकार ने बच्चों के भविष्य को अंधकार में ढकेल दिया है। यह देश की पहली सरकार है, जिसने मिली हुई नौकरी बच्चों से छीनने का काम किया है। 

आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि यह भर्ती कांग्रेस के कार्यकाल की है। हां हमने यह भर्ती शुरू की थी, कुछ लोग न्यायालय गए थे, तो हमने कहा था कि न्यायालय का जो आदेश होगा, उसे सभी मानेंगे। जब भाजपा की सरकार आई तो उन्होंने दो किस्तों में भर्ती की। दो किस्त मेरे शासनकाल में भर्ती हुई और दो किस्त सीएम साय के शासनकाल में भर्ती की गई।"

आधे से ज्यादा आदिवासी : भूपेश बघेल

उन्होंने कहा, "जब इन्होंने खुद भर्ती की है, तो इनको न्यायालय में खड़े होकर कहना चाहिए कि हम बच्चों को कहीं न कहीं नौकरी पर लगाएंगे। यह लोग न्यायालय में चुप्पी साधे रह गए। जिसकी वजह से 2897 बच्चे, जिसमें आधे से ज्यादा आदिवासी हैं, उनका भविष्य अंधकारमय कर दिया।"

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies