आप भी सरकारी कर्मचारी है, तो हो जाइए सावधान, लापरवाही के कारण खोनी पड़ सकती है सरकारी सेवाएं

आप भी सरकारी कर्मचारी है, तो हो जाइए सावधान, लापरवाही के कारण खोनी पड़ सकती है सरकारी सेवाएं

संदेश भारत, रायपुर।

गौरेला पेंड्रा मरवाही से बड़ी खबर  बगैर अनुमति और सूचना दिए बिना स्कूल से गायब रहना शिक्षाकर्मियों को भारी पड़ गया। इस लापरवाही के चलते 4 शिक्षाकर्मियों को अपनी सरकारी नौकरी खोनी पड़ी। जिला शिक्षा अधिकारी ने अनाधिकृत रूप से लंबे समय से स्कूलों में अनुपस्थित रहने चार शिक्षाकर्मियों की सेवाएं कलेक्टर के अनुमोदन से समाप्त कर दी हैं। इनमें प्राथमिक शाला डोंगरगढ़ी के प्रधानपाठक गौरी शंकर, प्राथमिक शाला कोटमीकला की सहायक शिक्षक निवेदिता लदेर, प्राथमिक शाला बारीउमराव की सहायक शिक्षक रानू मसराम और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरजा के सहायक ग्रेड 3 अग्रणी तिवारी शामिल हैं।

निलंबन का फरमान हुआ जारी

बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बीते 24 दिसंबर को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि इन कर्मचारियों ने बिना पूर्व सूचना और अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत अनुपस्थिति दर्ज की। इसके साथ ही उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 10 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।



Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies