सीमेंट कंपनियों ने मचा रखी है लूट, नाराज सांसद ने लिखा वित्तमंत्री और सीएम को पत्र, कीमत घटाने की मांग

सीमेंट कंपनियों ने मचा रखी है लूट, नाराज सांसद ने लिखा वित्तमंत्री और सीएम को पत्र, कीमत घटाने की मांग

संदेश भारत, रायपुर l  छत्तीसगढ़ खनिज, लौह, कोयला, ऊर्जा संपदा से भरपूर प्रदेश है। इसके बावजूद भी सीमेंट कंपनियों के द्वारा बार-बार सीमेंट के कीमतों में दिसम्बर 2024 से बेतहाशा वृद्धि की जा रही है। सीमेंट कंपनियों का ऐसा रवैया छत्तीसगढ़ की आम जनता को लुटने जैसा हो गया है। सीमेंट कंपनियों द्वारा बार-बार दरों में वृद्धि को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को सीमेंट फैक्ट्रियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सीमेंट के बढ़ाए गए कीमत वापस कराकर आम जनता को राहत दिलाने की जरूरत है।

छत्तीसगढ़ की जनता के ऊपर बोझ 
सीमेंट कंपनियों को छत्तीसगढ़ में ही खदाने, कोयला, ऊर्जा, सस्ती बिजली, सस्ती एवं सुलभ श्रमिक उपलब्ध हो रही है। छत्तीसगढ़ के सारे संसाधनों का इनके द्वारा दोहन किया जा रहा है। सीमेंट कंपनियों को उत्पादन के लिए कच्चा माल से लेकर ऊर्जा तक सभी वस्तुएं छत्तीसगढ़ में कम दरों पर उपलब्ध हैं। उसके बावजूद सीमेंट के कीमतों में वृद्धि छत्तीसगढ़ की जनता के ऊपर बहुत बड़ा बोझ है।

260 रुपये की सीमेंट बोरी, अब 310 रुपये 
छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियां प्रत्येक महीने लगभग 30 लाख टन (6 करोड़ बैग) सीमेंट का उत्पादन करती हैं, जिसकी कीमत खुले बाजार में 40 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से वृद्धि की गई है। प्रदेश में सभी सीमेंट कंपनियां खुले बाजार में नवम्बर 2024 के पहले लगभग 260 रुपये प्रति बोरी सीमेंट बेच रही थीं, जिसे अचानक एक दिन में लगभग 310 रुपये कर दिया गया। वहीं, सरकारी एवं जनहित के प्रोजेक्ट के लिए मिलने वाला सीमेंट 205-210 रुपये प्रति बोरी से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया है, जिसमें और वृद्धि की तैयारी है। सीमेंट की कीमतों में लगभग 40-50 रुपये प्रति बोरी की वृद्धि प्रदेश की जनता के ऊपर आर्थिक बोझ है।

सीमेंट कंपनियों के द्वारा बार-बार सीमेंट के कीमतों में  बेतहाशा वृद्धि, आम जनता को लुटने जैसा : सांसद बृजमोहन अग्रवाल 

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में सीमेंट कंपनियों पर छत्तीसगढ़ की आम जनता को लुटने का आरोप लगाया है l उन्होंने लिखा है कि सीमेंट कंपनियों के द्वारा बार-बार सीमेंट के कीमतों में  बेतहाशा वृद्धि की जा रही है। सीमेंट कंपनियों का ऐसा रवैया छत्तीसगढ़ की आम जनता को लुटने जैसा हो गया है। सीमेंट कंपनियों को उत्पादन के लिए कच्चा माल से लेकर ऊर्जा तक सभी वस्तुएं छत्तीसगढ़ में कम दरों पर उपलब्ध हैं। उसके बावजूद सीमेंट के कीमतों में वृद्धि छत्तीसगढ़ की जनता के ऊपर बहुत बड़ा बोझ है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा पत्र 
रायपुर क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीमेंट की कीमतों में मनमाने और बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि खुले बाजार में 40 रुपये तक की प्रति बोरी के हिसाब से वृद्धि की गई है। प्रदेश में सभी सीमेंट कंपनियां पूर्व में लगभग 260 रुपये प्रति बोरी सीमेंट बेच रही थीं, जिसे अचानक से एक दिन में लगभग 310 रुपये कर दिया गया। इस बेतहाशा वृद्धि को कम कर आम जनता को राहत दिलाने की मांग की है।


Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies