पत्रकार हत्या : पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को सजा दिलाने पत्रकारों ने किया चक्का जाम

पत्रकार हत्या : पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को सजा दिलाने पत्रकारों ने किया चक्का जाम

संदेश भारत, रायपुर l बीजापुर के चर्चित बस्तर की शान मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से पत्रकारों में भारी आक्रोश है l पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में सभी पत्रकार धरने पर बैठे हैं। संभाग भर के पत्रकार नेशनल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पत्रकारों ने चक्का जाम के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा आरोपी ठेकेदार की सभी संपत्तियों की कुर्की करने और सभी सरकारी टेंडर निरस्त कर बैंक खाते सीज करने की भी मांग कर रही हैl 

कैंडल मार्च निकाला गया 

पत्रकार मुकेश की हत्या के बाद पत्रकारों ने 3 जनवरी को बीजापुर और रायपुर में कैंडल मार्च निकाला था l  रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीरणारायण की प्रतिमा स्थल पर मुकेश को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा l इस दौरान पत्रकारों ने मुकेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग कीl 


सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया शव

शुक्रवार 3 जनवरी को उनका शव ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया है। सिर में चोट के निशान पाए गए हैं। पिछले तीन दिनों से पत्रकार मुकेश चंद्राकर लापता थे। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी, जिसके बाद उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। उन्होंने ठेकेदार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके बाद उस पर कार्रवाई हुई थी। ठेकेदार का नाम सुरेश चंद्राकर है।


नुकीले हथियार से किया गया वार

पुलिस द्वारा किए गए पंचनामे में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके शरीर पर सात जगह नुकीले हथियार से वार के निशान पाए गए, जबकि माथे पर कुल्हाड़ी से वार के निशान मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है।

सड़क घोटाले को किया था उजागर 

युकेश चंद्राकर ने संदेह जताया है कि उनके भाई पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर द्वारा किए लगभग 120 करोड़ रुपये के सड़क घोटाले को उजागर किया था l जिससे नाराज ठेकेदार ने मुकेश चंद्राकर की हत्या करा दी l 

तीन दिनों से थे लापता

जानकारी के मुताबिक, मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में घर से बाहर निकले थे। कुछ समय बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। रात तक घर नहीं लौटे, जिसके बाद उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्राकर ने करीबियों के घर, शहर में अलग-अलग जगह पता लगाया। कोई खबर नहीं मिलने पर युकेश चंद्राकर ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गुमशुदगी की खबर पर बीजापुर एसपी ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस जांच में बीजापुर एएसपी युगलैंडन यार्क और कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों की टीम बनाई गई है। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने सोशल मीडिया पर प्रेस नोट जारी कर कहा कि पुलिस पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जल्द से जल्द पतासाजी करने के हर संभव प्रयास में जुटी है।

बस्तर जंक्शन के जरिए स्थानीय मुद्दों को करते थे उजागर

मुकेश चंद्राकर बीजापुर जिले के एक बहादुर पत्रकार थे। वह 'विस्तार न्यूज' के रिपोर्टर युकेश चंद्राकर के छोटे भाई थे। मुकेश नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में उनकी रिपोर्टिंग के कारण जाने जाते थे। वे न केवल पत्रकारिता में सक्रिय थे, बल्कि अपने यूट्यूब चैनल 'बस्तर जंक्शन' के माध्यम से भी बस्तर के स्थानीय मुद्दों को उजागर करते थे। उनका चैनल खासतौर पर बस्तर में पत्रकारिता करने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन मंच था, जिस पर उनके कई फॉलोअर्स थे।

भाई युकेश चंद्राकर को था ठेकेदार पर संदेह

दरअसल, बीते दिनों मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर जिले के मिरतुर इलाके में एक सड़क निर्माण की स्टोरी अपने संस्थान के लिए कवर की थी, जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्रवाई भी की थी। मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने बताया कि उन्हें संदेह है कि सड़क के ठेकेदार का कनेक्शन मुकेश चंद्राकर के गायब होने में है।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies