संदेश भारत, रायपुर l छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक दिल दहला देने वाली बड़ी घटना सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरी गाँव में एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ज़िंदा जला डाला। पति ने देर रात घर के बाथरूम में हत्या को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम गंगोत्री विश्वकर्मा और आरोपी पति का नाम दुर्गा विश्वकर्मा बताया गया है। सनकी व्यक्ति पेशे से एक राज मिस्त्री है, जो भवन निर्माण का कार्य करता है। आखिर क्यों उसने अपनी पत्नी को दर्दनाक मौत दी? इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच में जुटी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही आस-पास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। मामले की जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies