संदेश भारत, रायपुर l पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के बाद एक और पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है। प्रदेश के प्रमुख न्यूज़ चैनल IBC 24 के संवाददाता संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्रकार संदीप शुक्ला ने वन विभाग के जाँच नाके में बिना जांच के गाड़ियों को पास करने के नाम पर हो रही वसूली की खबर कवर किया था। इस मामले में संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने धमकी देने वाले अधिकारी के खिलाफ जाँच के आदेश दिया है। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी आय दिन पत्रकारों को धमकी देते रहते हैं। सवालों का सीधा जवाब भी नहीं देते।
6 बार फ़ोन कर जान से मारने की धमकी
वर्तमान में संदीप शुक्ला प्रेस क्लब रायपुर के उपाध्यक्ष हैं।भाजपा सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है: केदार कश्यप, वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन। उन्होंने वन विभाग के बोराई नाका में की जा रही अवैध वसूली का खुलासा किया था। इससे नाराज रेंज अधिकारी नरेश चन्द्र ने पत्रकार को धमकी दी है। रेंज अधिकारी नरेश चन्द्र ने पत्रकार संदीप शुक्ला को 6 बार फोन करके गाली और जान से मारने की धमकी दी थी।
ऐसा कृत्य अशोभनीय : वन विभाग आदेश पत्र
वन विभाग की तरफ से जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि नरेश चन्द्र, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व, गरियाबंद ने न्यूज़ चैनल संवाददाता से अभद्र व्यवहार किया है, जो कि एक शासकीय सेवक के लिए कर्तव्यों के प्रति अशोभनीय कृत्य है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 के अनुसार शासकीय लोक सेवक को ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करना चाहिए जो कि शासकीय सेवा में अशोभनीय है। उक्त घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच कर, तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु उप निदेशक उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व को आदेशित किया गया है।
गरियाबंद से धमतरी ट्रान्सफर
इस मामले में वन विभाग ने रेंज अधिकारी नरेश चन्द्र देवनाग को वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व, गरियाबंद को तत्काल प्रभाव से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, धमतरी वनमंडल के पद पर पदस्थ किया है।
भाजपा सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है: केदार कश्यप, वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies