पत्रकार हत्याकांड : तीन आरोपी गिरफ्तार, खाते होल्ड, अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र

पत्रकार हत्याकांड : तीन आरोपी गिरफ्तार, खाते होल्ड, अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र

संदेश भारत, रायपुर l  पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को पकड़ा है। इनमें रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से पकड़ा गया, वहीं अन्य संदेही सुपरवाइजर महेन्द्र रामटेके और दिनेश चन्द्राकर को बीजापुर से पकड़ा गया है। वहीं घटना के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग टीम का गठन कर घेराबंदी करने में जुटी है। तीनों संदेहियों से पूछताछ की गई।


आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेन्द्र रामटेके को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ और जांच में यह बातें सामने आई हैं कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर रिश्ते में भाई लगते थे। दोनों में पारिवारिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर आपस में बातचीत होती रहती थी। एक जनवरी को रात लगभग 8 बजे मृतक मुकेश चंद्राकर और आरोपी रितेश चंद्राकर के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई। इसके बाद मृतक मुकेश चंद्राकर आरोपी रितेश चंद्राकर के बीजापुर की चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में पहुंचा। खाना खाने के दौरान आरोपी रितेश चंद्राकर और मुकेश चंद्राकर से पारिवारिक संबंध होने के बावजूद काम में बाधा डालने की बात को लेकर बहस हुई।

लोहे के रॉड से वार 

इस दौरान आरोपी रितेश चंद्राकर ने बाड़े में उपस्थित सुपरवाइजर महेन्द्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चंद्राकर के सिर, छाती, पेट एवं पीठ पर लोहे के रॉड से वार किया। दोनों आरोपियों के द्वारा किए गए हमले से मुकेश चंद्राकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए शरीर को पास के सेप्टिक टैंक में डाल दिया एवं उसे स्लैब के ढक्कन से बंद कर दिया।

सबूत मिटने की रची साजिश

इसके बाद आरोपी रितेश चंद्राकर ने जगदलपुर में अपने बड़े भाई सुरेश चंद्राकर एवं अन्य परिजनों के साथ मौजूद अपने बड़े भाई दिनेश चंद्राकर से संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी देकर बोदली की ओर रवाना हुआ। इस दौरान दिनेश चंद्राकर ने तुरंत जगदलपुर से निकलकर बोदली पहुंचा। रितेश चंद्राकर, महेन्द्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर की मुलाकात बोदली में हुई तथा घटना के संबंधित सबूतों को मिटाने के लिए साजिश रची गई।

बैंक खातों को होल्ड और अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

ठेकेदार सुरेश चंद्राकर एवं अन्य आरोपियों की समस्त संपत्तियों एवं बैंक खातों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा खंगाला जा रहा है। सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है, वहीं अन्य खातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही ठेकेदार सुरेश चंद्राकर द्वारा अवैध तरीके से निर्माण किए गए बाड़े पर बुलडोजर चलाया गया है।

नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी: आईजी सुंदरराज पी 

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुंदरराज पी ने बताया कि मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में शामिल किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। जांच के लिए गठित SIT टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर जल्द से जल्द न्यायालय में अभियोजन हेतु चार्ज रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।


तीन दिनों से थे लापता

जानकारी के मुताबिक, मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में घर से बाहर निकले थे। कुछ समय बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। रात तक घर नहीं लौटे, जिसके बाद उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्राकर ने करीबियों के घर, शहर में अलग-अलग जगह पता लगाया। कोई खबर नहीं मिलने पर युकेश चंद्राकर ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

बड़े भाई को था ठेकेदार पर संदेह 

दरअसल, बीते दिनों मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर जिले के मिरतुर इलाके में एक सड़क निर्माण की स्टोरी अपने संस्थान के लिए कवर की थी, जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्रवाई भी की थी। मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने बताया कि उन्हें संदेह है कि सड़क के ठेकेदार का कनेक्शन मुकेश चंद्राकर के गायब होने में है।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies