संदेश भारत, रायपुर l बिलासपुर जिला के बिल्हा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम केशला में मेसर्स शंकर राइस प्रोडक्ट के मालिक पर कस्टम मिलिंग के धान को बेचने का आरोप लगा है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस मामले का निरीक्षण किया। मिल मालिक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। कलेक्टर अवनीश शरण ने मिल मालिक को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने दो दिन के भीतर मिल मालिक मनोज अग्रवाल से जवाब मांगा है।
राइस मिल का पंजीयन हो सकता है निरस्त
दो दिन के अंदर जवाब न मिलने पर मेसर्स शंकर राइस प्रोडक्ट के मालिक मनोज अग्रवाल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राइस मिल का पंजीयन भी निरस्त किया जा सकता है। यह मामला राजस्व विभाग की निगरानी में चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नेवसा में 94 क्विंटल अवैध रूप से भंडारित धान जब्त
बता दें कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर की गई छापामार कार्रवाई में बेलतरा के ग्राम नेवसा में 94 क्विंटल अवैध रूप से भंडारित धान जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में व्यापारी सूरज साहू के घर से 102 कट्टी (लगभग 40 क्विंटल) और व्यापारी हरि सूर्यवंशी के घर से उसके टोकन के साथ 135 कट्टी (लगभग 54 क्विंटल) धान जब्त किया गया है। कुल मिलाकर 237 बोरी धान (लगभग 94 क्विंटल) जब्त की गई है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies